KATRAS | दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण मनाने को लेकर जिला प्रशासन कटिबंध है. कतरास थाना क्षेत्र के आसामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर दर्जनों लोगों पर 107 का नोटिस जारी किया है.पुलिस अधिकारी घर-घर जाकर के पुलिस नोटिस को दे रहे हैं कई लोग तो लेने से इनकार किया पर कुछ लोगों ने इसे रिसीव किया. कतरास थाना से जारी 107 के नोटिस में जिनका नाम है मुख्य रूप से मोहम्मद नसीम अंसारी ,मोहम्मद जावेद कुरैशी ,अमित केसरी ,सोनू केसरी ,पवन केसरी ,चिंटू केसरी ,गगन पाठक ,राजेश शर्मा ,सूरज शर्मा ,भोला राय ,मोहम्मद सद्दाम ,मोहम्मद कल्लू, मोहम्मद वाजिद मोहम्मद मदीन, मोहम्मद असद ,मनीष गुप्ता उर्फ मंगला,गट्टू जायसवाल ,संटू गुप्ता ,धर्मेंद्र गुप्ता ,रौनक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता सहित दर्जनों लोगों को 107 का नोटिस थमाया गया है.
Related Posts
KATRAS | ब्लॉक फॉर कोलियरी के मुख्य सुरक्षा प्रहरी के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | ब्लॉक फॉर कोलियरी के मुख्य सुरक्षा…
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में बाघमारा के गजलीटांड में चलाया गया सघन जनसंपर्क अभियान, लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को करें वोट:मथुरा प्रसाद महतो
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री महतो ने कहा कि देश विकट परिस्थियों से गुजर रहा है। लोकतंत्र खतरे में है। वर्तमान की सरकार सरकारी कल-कारखाने धीरे-धीरे करके निजी हांथों में सौंपते चले जा रहे हैं। इसे नहीं रोका गया तो एक दिन पूरा देश निजी हांथों में चला जाएगा। आमजनता एकमात्र गठपुतली बनकर रह जाएगा।
KATRAS : तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को कतरास लाने में जग्गी भाई का था अहम रोल
जग्गी भाई रचनात्मक कार्य करने में माहिर थे। विद्यालय चलाने के साथ-साथ जग्गी भाई के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को क्वीज का ज्ञान देते थे। वर्ष 1993 में कतरास में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन एवं तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को लाने में जग्गी भाई का अहम योगदान रहा है। कतरास से दिल्ली तक पदयात्रा उनका अहम कार्यक्रम था।