
KATRAS | दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण मनाने को लेकर जिला प्रशासन कटिबंध है. कतरास थाना क्षेत्र के आसामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर दर्जनों लोगों पर 107 का नोटिस जारी किया है.पुलिस अधिकारी घर-घर जाकर के पुलिस नोटिस को दे रहे हैं कई लोग तो लेने से इनकार किया पर कुछ लोगों ने इसे रिसीव किया. कतरास थाना से जारी 107 के नोटिस में जिनका नाम है मुख्य रूप से मोहम्मद नसीम अंसारी ,मोहम्मद जावेद कुरैशी ,अमित केसरी ,सोनू केसरी ,पवन केसरी ,चिंटू केसरी ,गगन पाठक ,राजेश शर्मा ,सूरज शर्मा ,भोला राय ,मोहम्मद सद्दाम ,मोहम्मद कल्लू, मोहम्मद वाजिद मोहम्मद मदीन, मोहम्मद असद ,मनीष गुप्ता उर्फ मंगला,गट्टू जायसवाल ,संटू गुप्ता ,धर्मेंद्र गुप्ता ,रौनक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता सहित दर्जनों लोगों को 107 का नोटिस थमाया गया है.