September 29, 2023

KATRAS | प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मै धनबाद के उपायुक्त महोदय एवं नगर आयुक्त महोदय और बाघमारा अँचलाधिकारी महोदय से माँग करता हूँ कि कतरास वाडँ संख्या (3) अन्तरगँत सलानपुर बस्ती मे पानी के समस्या पे तनीक भी जुँ तक नहीं रेँग रहा है। यहाँ पानी का घोर समस्या पे सैकड़ों घर छोड़कर बाहर चले गए। सलानपुर बस्ती के माता बहने छोटे छोटे बच्चे बच्चीया पानी लाने इस चिलचिलाती धुप मे माथे पे डेकची एवँ साइकिल मे गिलन लेकर बजार से पानी लाने जाती है। क्योकी इन्के घर मे पीने का पानी का कनेक्शन नहीं है। और जिन्के घर मे कनेक्शन है जमाडा का उनके घर मे पानी नहीं गिरता। हमने सैकड़ों आवेदन विभागीय सभी अफसर को दिये, मगर सभी ने गरीब बस्ती के लोग समझकर तनिक भी ध्यान नहीँ दे रहे। वही नगर निगम के अफसर पानी का टैंकर खराब होने का बहाना बनाकर हमेशा टाल देते हैं। वहीँ कोई भी जनप्रतिनिधि भी पानी के समस्या पे ध्यान नहीं देते। कुछ जनप्रतीनिधी बड़े लोगों के समस्या पे ज्यादा ध्यान देते हैं। इसलिए सलानपुर के गरीब गुरबा इस पानी के मुद्दे पे इसका जवाब अगामी चुनाव मे नोटा का प्रयोग करेगी चाहे नगर निगम का चुनाव हो या विधायक सांसद का हो। इसलिए सभी विभागीय अफसर से माँग करता हूँ कि सलानपुर बस्ती के आम जनता को पानी का संकट दूर करने का जल्द निराकरण किया जाय।

निवेदक

बिनय पासवान
राष्ट्रीय जनता दल, कतरास नगर अध्यक्ष)

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *