
KATRAS | बता दे की रात्रि 9:00 बजे मौर्य एक्सप्रेस कतरासगढ़ स्टेशन पर रुकी, जिसके बाद एक युवक जनरल बोगी से भरी बैग को प्लेटफार्म नंबर 1 के पीछे गेट से ले जाना चाह रहा था कि आरपीएफ की नजर पड़ा, जिसे रोकने का इशारा किया लेकिन युवक तेजी से भागने का प्रयास कर रहा था कि आरपीएफ ने बैग को पकड़ लिया, दोनों तरफ से हाथा बाही होने लगा , जिसके बाद युवक बैग छोड़कर भागने में सफल रहा।