KATRAS | महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती के अवसर पर आर्य समाज कतरासगढ़ के द्वारा 4 एवं 5 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम डीएवी उच्च विद्यालय कतरास में महर्षि दयानंद सरस्वती ज्ञान ज्योति महोत्सव सह आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को भारतीय क्लब कतरास में आर्य समाज कतरासगढ़ के प्रधान सह संयोजक डॉ मृणाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम का जानकारी दी. श्री मृणाल ने बताया कि आर्य समाज के केंद्रीय नेतृत्व ने कतरासगढ़ में महर्षि की 200 वीं जयंती को ज्ञान ज्योति महोत्सव के रूप में मनाने का कार्यभार सौपा है जो कतरास वासियो के लिए ऐतिहासिक के साथ-साथ गौरव का विषय है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. कतरास के विभिन्न चौक चौराहों पर शहीदों के नाम से तोरण द्वार बनाए जा रहा है.कार्यक्रम का निमंत्रण झारखंड के राज्यपाल, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद, विधायक, कुलपति, एवं बीसीसीएल के पदाधिकारी को दी जा चुकी है. इसके अलावे कार्यक्रम में दिल्ली, पटना एवं झारखंड आर्य समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के अलावे देश के जाने-माने विद्वान तथा बड़े-बड़े हस्तियां भी भाग लेंगे. वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्य समाज कतरास को अपने संदेश में पुनीत कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से दो मृणाल, महादेव चटर्जी,प्रभात मिश्रा,फिरोज रजा, राजेंद्र प्रसाद राजा, अधिवक्ता अमित भगत, जयदेव बनर्जी राजकुमार प्रमाणिक आदि मौजूद थे.
Related Posts
टाटा स्टील फाउंडेशन ने मलकेरा सामुदायिक केंद्र में दिव्यांगों के लिए ‘सहायक उपकरण वितरण’ शिविर का किया आयोजन
कतरास: जामाडोबा टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा ‘सहायक उपकरण वितरण’ पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। भगवान महावीर…
KATRAS : तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को कतरास लाने में जग्गी भाई का था अहम रोल
जग्गी भाई रचनात्मक कार्य करने में माहिर थे। विद्यालय चलाने के साथ-साथ जग्गी भाई के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को क्वीज का ज्ञान देते थे। वर्ष 1993 में कतरास में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन एवं तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को लाने में जग्गी भाई का अहम योगदान रहा है। कतरास से दिल्ली तक पदयात्रा उनका अहम कार्यक्रम था।
KATRAS | GNM पूजा समिति ने श्रद्धालुओं के बीच लखी पूजा में 520 किलो खीर महाभोग का किया वितरण
KATRAS | श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल मैदान के द्वारा शनिवार को पूजा पंडाल के प्रांगण…