KATRAS | महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती के अवसर पर आर्य समाज कतरासगढ़ के द्वारा 4 एवं 5 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम डीएवी उच्च विद्यालय कतरास में महर्षि दयानंद सरस्वती ज्ञान ज्योति महोत्सव सह आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को भारतीय क्लब कतरास में आर्य समाज कतरासगढ़ के प्रधान सह संयोजक डॉ मृणाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम का जानकारी दी. श्री मृणाल ने बताया कि आर्य समाज के केंद्रीय नेतृत्व ने कतरासगढ़ में महर्षि की 200 वीं जयंती को ज्ञान ज्योति महोत्सव के रूप में मनाने का कार्यभार सौपा है जो कतरास वासियो के लिए ऐतिहासिक के साथ-साथ गौरव का विषय है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. कतरास के विभिन्न चौक चौराहों पर शहीदों के नाम से तोरण द्वार बनाए जा रहा है.कार्यक्रम का निमंत्रण झारखंड के राज्यपाल, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद, विधायक, कुलपति, एवं बीसीसीएल के पदाधिकारी को दी जा चुकी है. इसके अलावे कार्यक्रम में दिल्ली, पटना एवं झारखंड आर्य समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के अलावे देश के जाने-माने विद्वान तथा बड़े-बड़े हस्तियां भी भाग लेंगे. वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्य समाज कतरास को अपने संदेश में पुनीत कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से दो मृणाल, महादेव चटर्जी,प्रभात मिश्रा,फिरोज रजा, राजेंद्र प्रसाद राजा, अधिवक्ता अमित भगत, जयदेव बनर्जी राजकुमार प्रमाणिक आदि मौजूद थे.
Related Posts
कतरास | मुहर्रम में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, एसएसपी एचपी जनार्दन ने लिया कतरास जायजा
Katras : मुहर्रम पर्व को लेकर कतरास कोयलांचल में उत्साह का माहौल है.कतरास में पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की…
KATRAS | कतरास में कांग्रेस का एक दिवसीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का किया गया आयोजन
KATRAS | कतरास स्वास्तिक सिनेमा स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया…
KATRAS : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के आलोक में छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट परीक्षा का किया गया आयोजन
24 दिसंबर 2023 को संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के आलोक में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया । इस मॉक टेस्ट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना , पैटर्न की जानकारी देना एवं तैयारी को परिपूर्ण करना है।