Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासKATRAS | महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती पर 4 व...

KATRAS | महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती पर 4 व 5 नवंबर को कतरास में होगा भव्य कार्यक्रम, आर्य समाज कतरासगढ़ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

KATRAS | महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती के अवसर पर आर्य समाज कतरासगढ़ के द्वारा 4 एवं 5 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम डीएवी उच्च विद्यालय कतरास में महर्षि दयानंद सरस्वती ज्ञान ज्योति महोत्सव सह आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को भारतीय क्लब कतरास में आर्य समाज कतरासगढ़ के प्रधान सह संयोजक डॉ मृणाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम का जानकारी दी. श्री मृणाल ने बताया कि आर्य समाज के केंद्रीय नेतृत्व ने कतरासगढ़ में महर्षि की 200 वीं जयंती को ज्ञान ज्योति महोत्सव के रूप में मनाने का कार्यभार सौपा है जो कतरास वासियो के लिए ऐतिहासिक के साथ-साथ गौरव का विषय है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. कतरास के विभिन्न चौक चौराहों पर शहीदों के नाम से तोरण द्वार बनाए जा रहा है.कार्यक्रम का निमंत्रण झारखंड के राज्यपाल, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद, विधायक, कुलपति, एवं बीसीसीएल के पदाधिकारी को दी जा चुकी है. इसके अलावे कार्यक्रम में दिल्ली, पटना एवं झारखंड आर्य समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के अलावे देश के जाने-माने विद्वान तथा बड़े-बड़े हस्तियां भी भाग लेंगे. वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्य समाज कतरास को अपने संदेश में पुनीत कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से दो मृणाल, महादेव चटर्जी,प्रभात मिश्रा,फिरोज रजा, राजेंद्र प्रसाद राजा, अधिवक्ता अमित भगत, जयदेव बनर्जी राजकुमार प्रमाणिक आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments