KATRAS | भगत मुहल्ला के गरबी चौक जाने वाली गल्ली में एक नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर एक बच्ची सामान खरीदने के लिए अकेले बाजार जा रही थी.इसी क्रम में एक युवक सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर बच्ची के साथ गलत हरकत करते हुए उठाकर भागने का प्रयास कर रहा था बच्ची के जोर जोर से चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोग जुट गए और बच्ची को उस युवक के चुंगल से बचा लिया.लोगों ने युवक को पकड़कर कतरास पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक अजय हाड़ी हैं जो सुनील हाड़ी का पुत्र बताया जा रहा है. कतरास पुलिस ने बच्ची के पिता के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया.
Related Posts
Katras Ke Social Activist : सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार के नेतृत्व में समाजसेवी छोटू तूरी हुए सम्मानित
कतरास बाजार स्थित काली मंदिर, ऊपर मोड़ मे समाजसेवी श्री छोटू तुरी जी को सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार के नेतृत्व मे सम्मानित किया गया
KATRAS : आधा दर्जन लोगों ने थामा जनशक्ति दल का दामन, कहा-आखिरी दम तक देंगे सूरज का साथ
कांको मोड़ स्थित जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में बेहराकुदर निवासी दिलीप सिंह एंव बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के पात्थरगड़िया पंचायत से अतीलाल महतो, गोपाल महतो, सूरज सिंह, संजय सिंह, भक्तू महतो आदि ने दल के सुप्रीमो सूरज महतो से औपचारिक मुलाकात की। मौके पर उपरोक्त गणमान्य लोगों ने संगठन के अध्यक्ष श्री महतो के हाथों दल की सदस्यता ग्रहण की
कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न कर हत्या मामले का विरोध: आईएमए व धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्स्ट्रैटिस एंड गायनोकोलॉजी के आह्वान पर कतरास का श्री कृष्णा मातृ सदन का इमरजेंसी छोड़ सभी सेवाएं रहे ठप, मरीज परेशान
फास्ट ट्रेक कोर्ट के जरिए हो सुनवाई, अपराधियों को मिले फांसी की सजा:डॉ शिवानी झा कतरास: विगत दिन कलकत्ता (पश्चिम…