Katras News: हाड़ी समाज के गण्यमान्य जनों की उपस्थिति में लिलौरी मंदिर, कतरास में “आदर्श विवाह” संपन्न

कतरास में आदर्श विवाह संपन्न

कतरास में आदर्श विवाह संपन्न

Katras News: हाड़ी समाज के सम्मानित जनों की उपस्थिति में लिलौरी मंदिर, कतरास में एक भव्य “आदर्श विवाह” समारोह संपन्न हुआ। यह विवाह समाज में आदर्श प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

विवाह समारोह के गौरवशाली क्षण

इस शुभ अवसर पर, वधू पक्ष से भूली ट्रेनिंग स्कूल, धनबाद निवासी श्री जगदीश हाड़ी की पुत्री सुनेना कुमारी एवं वर पक्ष से बाघमारा प्रखंड, धर्माबांध ग्राम निवासी श्री रखाल हाड़ी के पुत्र शुभम कुमार हाड़ी ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। इस विवाह को लेकर परिवारों में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहा।

हाड़ी समाज के प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति

विवाह समारोह में “हाड़ी जाति विकास मंच” के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस विवाह को आशीर्वाद प्रदान किया। इनमें प्रमुख रूप से:

  • धनबाद जिला अध्यक्ष श्री डब्लू हाड़ी
  • प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बंटी हाड़ी
  • जिला सह-सचिव श्री लखन हाड़ी
  • जिला उपाध्यक्ष श्री बब्लू हाड़ी एवं श्री प्रदीप हाड़ी
  • जिला सक्रिय सदस्य रवि हाड़ी, संजय हाड़ी, बजरंगी हाड़ी, छोटका हाड़ी, अनील हाड़ी, बादल हाड़ी, विष्णु हाड़ी
  • धर्माबांध ग्राम अध्यक्ष श्री श्रवण हाड़ी
  • ग्राम प्रमुख राजकुमार हाड़ी, गोविंद हाड़ी, फागु हाड़ी, विश्नाथ हाड़ी, लम्बू हाड़ी, नरेश हाड़ी, प्रकाश हाड़ी, श्याम हाड़ी, संजय हाड़ी, अभिनाष हाड़ी (छोटू)

युवा शक्ति का विशेष योगदान

इस विवाह समारोह में धर्माबांध ग्राम युवा समिति के कर्मठ अध्यक्ष धन्नू हाड़ी, कुस्तौर ग्राम के रिंकू हाड़ी, भोंरा ग्राम के अशोक हाड़ी, तथा जिला उपाध्यक्ष बब्लू हाड़ी का विशेष योगदान सराहनीय रहा।

समाज में प्रेरणा का स्रोत बना यह विवाह

यह विवाह समाज में एक नई प्रेरणा और सकारात्मक संदेश लेकर आया, जहां सभी समाज के लोग एक साथ आकर इस पवित्र रिश्ते को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस तरह के आयोजन समाज को संगठित करने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस भव्य आयोजन ने यह दर्शाया कि समाज में एकता, सहयोग और परस्पर प्रेम की भावना से कैसे आदर्श स्थापित किए जा सकते हैं। हाड़ी समाज के इस आयोजन ने निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को एक नया मार्गदर्शन प्रदान किया है।