Katras News: कतरास स्थित ‘किड्स केयर’ के संस्थापक स्वर्गीय सतीश कुमार वर्मा के चौथे पुण्य स्मरण दिवस का आयोजन पूरे श्रद्धा भाव और सामाजिक सेवा के साथ किया गया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ, ब्राह्मण भोज, गौ सेवा और गरीबों को भोजन वितरण जैसी पुण्य कार्यों का आयोजन किया गया।
हवन-यज्ञ और श्रद्धांजलि अर्पण
धनबाद के कतरास में पंडित शंकर पाठक की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-यज्ञ संपन्न हुआ। इसके बाद मिस बुलन ने संस्थापक के योगदान और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला।
संस्थान के प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने अपने ज्येष्ठ भ्राता स्व. सतीश कुमार वर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, सतीश वर्मा स्मृति मंच की संस्थापिका अनिता वर्मा और सरिता वर्मा ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत समाज सेवा की भावना के तहत गरीबों और असहाय लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया। साथ ही, पंडितों को सात्विक भोजन कराया गया, जिससे यह कार्यक्रम एक सामाजिक और धार्मिक सेवा का रूप ले सका।
गंगा गोशाला में गौ सेवा
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा गोशाला पहुंचकर गौ सेवा की। विशेष रूप से शारीरिक रूप से दिव्यांग गायों को रोटी और गुड़ खिलाया गया। इसके साथ ही, गोशाला के कर्मचारियों को भी भोजन के फूड पैकेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग
इस पुण्य आयोजन में प्रेस क्लब के संरक्षक उमेश श्रीवास्तव, शिक्षक सोमेन सिन्हा, निर्मल कुमार कुंभकार, रथिन्द्र साहा, शिवली सरकार, एवं ज्योति सिंह, तृप्ति दत्ता, मुन्नी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रीता कुमारी, प्रांजल सिंह, नंदिनी शर्मा, सुनीता कुमारी, कंचन देवी, रीता देवी, सुरेश पासवान, मनोज रवानी, मुन्ना चौधरी सहित दर्जनों श्रद्धालु और पंडित उपस्थित रहे।
समाज सेवा का संदेश
यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि देने तक सीमित नहीं था, बल्कि सेवा और समर्पण का संदेश भी दिया गया। स्व. सतीश कुमार वर्मा के आदर्शों को अपनाते हुए इस तरह की गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की बात आयोजकों ने कही।
इस पुण्य आयोजन ने समाज में सहयोग, सेवा और संस्कार के महत्व को और प्रबल किया, जिससे आगे भी ऐसे कार्यों को प्रेरणा मिलेगी।