Katras News: अखाड़ा प्रतियोगिता में दिखे शानदार करतब, समाजसेवियों को पहनाई गई पगड़ी
Katras News: Satyanarayan Mandir Akhada Committee Felicitation in Katras के अंतर्गत कतरास बाजार मोड़ पर आयोजित अखाड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने हुनर और साहस का जोरदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और गणमान्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर पारंपरिक सम्मान भी दिया गया।
आधा दर्जन से अधिक दलों ने किया दमदार प्रदर्शन
कतरास बाजार के सत्यनारायण मंदिर अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छह से अधिक अखाड़ा दलों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, भाला जैसे पारंपरिक शस्त्रों से हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। आयोजन स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और पूरा वातावरण जयघोष और भक्ति भाव से भर गया।
सादे समारोह में अतिथियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान एक सादे किंतु गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कतरास के प्रबुद्ध नागरिकों और विशिष्ट अतिथियों को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समिति के विष्णु चौरसिया ने डॉ. उमाशंकर सिंह, डॉ. स्वतंत्र कुमार, महेश अग्रवाल, राजेंद्र जसवाल, कृष्ण कन्हैया राय, विनोद भगत, रंजीत जसवाल उर्फ सूधू, राजेश स्वर्णकार, पुलिस सहायक निरीक्षक विधाता कुमार, प्रदीप जायसवाल सहित कई अन्य को पगड़ी पहनाई।
प्रेस क्लब के सदस्यों और पत्रकारों को भी मिला सम्मान
समारोह में प्रेस क्लब कतरास के महासचिव विनय वर्मा, उपाध्यक्ष सोहन विश्वकर्मा, सह सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमन सिंह और पत्रकार सत्येंद्र तिवारी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समिति की इस पहल से स्थानीय समाज में सौहार्द और सहयोग की भावना को बल मिला।
सांस्कृतिक विरासत को संजोता आयोजन
सत्यनारायण मंदिर अखाड़ा समिति द्वारा किया गया यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन था। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एकता, सम्मान और भारतीय परंपराओं की गौरवशाली छवि सामने आती है।