Katras News: गुहीबांध से लापता किशोरी को 5 दिन बाद ढूंढ निकाला, पुलिस जांच में जुटी
Katras News: कतरास थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को कतरास पुलिस ने रामगढ़ जिले से बरामद कर लिया है। किशोरी अपने कथित प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई थी, जिसकी शिकायत लड़की की मां ने पांच दिन पूर्व कतरास थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को रामगढ़ से बरामद कर थाने ले आई है।
मां की शिकायत पर हुई कार्रवाई, जांच में जुटी रही पुलिस
गुहीबांध की रहने वाली पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दी थी। शिकायत में यह आशंका जताई गई थी कि एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कतरास पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की और युवक को रामगढ़ से ट्रेस किया।
थाने में युवक से पूछताछ, नाबालिग का मेडिकल होगा
कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को फिलहाल हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं नाबालिग लड़की का शनिवार को मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिग होने के कारण मामले को POCSO एक्ट समेत अन्य प्रावधानों के तहत गंभीरता से लिया जाएगा।
सुरक्षा और सतर्कता का मामला, पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता
इस घटना ने एक बार फिर नाबालिग सुरक्षा के सवाल को सामने लाकर खड़ा कर दिया है। हालांकि पुलिस की तत्परता से किशोरी को सुरक्षित वापस लाना संभव हो पाया। मामले की पूरी जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।