Katras News: छाताबाद 5 नंबर में समाजसेवी स्वर्गीय नरेश दास जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कान्ता राम ने की।
सभा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. नरेश दास के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि स्व. नरेश दास जीवनभर समाज सेवा, दलित उत्थान एवं सामुदायिक विकास के लिए समर्पित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में राजेश राम, सुशील कुमार, छोटन दास, दिनेश दास, सुदेश दास, महादेव दास, महेश दास, विनय पासवान, आनंदी यादव, श्यामलाल दास, विनोद दास, रविन्द्र दास, राजेश रवि, राहुल कुमार, पंकज अंबेडकर, निरूपण देवी, कैलाश रविदास, मुकेश दास, दुर्गा दास, पुदीन भुइयां, गोपाल भुइयां, शंकर दास, गणेश कुमार, गोपाल कुमार समेत अनेक ग्रामीण शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन स्व. नरेश दास की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि के साथ हुआ।