कतरास : एटक यूनियन प्रतिनिधियों एवं कार्यकताओं ने निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे के स्थानांतरण पर उन्हें बुके एवं अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया। सिजुआ क्षेत्रीय सचिव सह सलाहकार समिति सदस्य मो शरीफ ने बताया कि परियोजना पदाधिकारी बहुत ही मिलनसार थे। उन्होंने अपने कमीर्यों को एक परिवार के सदस्य के तरह सभी सुख दुःख में खड़ा रहें । उन्होंने कंपनी के द्वारा मिलने वाले सभी सुविधा को बिना किसी भेदभाव के कर्मियों को उपलब्ध करवाते थे । जिएल धुर्वे ने कहा कि निचितपुर कोलियरी के कर्मियों एवं अधिकारीयों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कर्मियों एवं अधिकारियों के सहयोग से कंपनी समय से पूर्व अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। जिससे निचितपुर कोलियरी कों कई बार सम्मानित किया गया है। जिसका पुरा श्रेय परियोजना में कार्य करने वाले कमीयों और अधिकारियों का है। मौके मोहम्मद शरीफ, आरसीएमयू के रामप्रीत यादव, संतोष भारती वीरेंद्र ठाकुर, हेमराज दास, मो नौशाद रफी, मो शहजाद रफी आदि शामिल उपस्थित थे।
Related Posts
KATRAS | छाताबाद हिंसक झड़प मामले को लेकर कतरास थाने में हुई शांति समिति की बैठक, दोनों पक्षों के लोगों से अमन-चैन और शांति बनाए रखने की अपील
शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी के सहयोग की जरुरत:डीएसपी, त्यौहार का मौसम आ रहा हैं मिलजुलकर शांतिपूर्ण माहौल में…
KATRAS : श्री श्री राणी सती दादीजी मंदिर समिति के सदस्यों ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का किया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति के सचिव राजेश केडिया, विजय राजगढ़िया, मणी शर्मा, आकाश अग्रवाल, महेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र संघई, सुशील चौधरी, जितेंद्र अग्रवाल, भगवती सोनी, अमित चौधरी, दीपू अग्रवाल, महेंद्र चौधरी, सुरेश अग्रवाल, नरेश शर्मा, आयुष अग्रवाल, ऋतिक केडिया, दिनेश भुवालका, मुकेश अग्रवाल, सुनील चौधरी, अंकुर अग्रवाल, विमल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, पिंटू गुप्ता, अजय गुप्ता, रविन्द्र विजन आदि सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।
Press Club Katras Election 2024 : अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान ने नामांकन पत्र किया दाखिल
प्रथम दिन अध्यक्ष 2, कार्यकारी अध्यक्ष 2, महासचिव 3, उपाध्यक्ष 3, कोषाध्यक्ष 2, संगठन सचिव 2 ,सह सचिव 3 पदों…