
KASTRAS | मंगलवार 14 नंवबर को दिन 12 बजे रामकनाली यूनियन ऑफिस में बीसीकेयू के बैनर तले एक शोकसभा का आयोजन केंद्रीय सचिव कंचन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय कोल वर्कर्स फेडेरेशन के अध्यक्ष, पूर्व सांसद कॉ.बासुदेव आचार्या के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा को राजेन्द्र प्रसाद राजा नेता बीसीकेयू सह झामुमो, रविंद्र प्रसाद, निरंजन महतो, संजय महतो, अमृत महतो, रामदास भुइंया, हरीश बाउरी, निर्मल चक्रवर्ती, साधन महतो, लखन मांझी, आनंद सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुए अपने प्रिय नेता को श्रद्धा-सुमन अर्पण किया।