CBSE Recognized School with NCC Facility: कतरास के सर्वमंगला स्कूल को मिली एनसीसी की 50 सीटों की स्वीकृति
CBSE Recognized School with NCC Facility: कतरास स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, नागरिकला ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों की श्रृंखला में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ते हुए अब एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की 50 सीटों की स्वीकृति प्राप्त की है। पहले ही यह स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त कर चुका है और अब एनसीसी की मंजूरी इसे विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक नया मंच प्रदान करेगी।
36 बटालियन झारखंड के साथ हुआ MoU, अब छात्र-छात्राएं बनेंगे देशभक्ति के प्रतीक
स्कूल को यह स्वीकृति 36 बटालियन एनसीसी झारखंड के साथ हुए औपचारिक समझौते (MoU) के तहत मिली है। कर्नल संजय कंडवाल द्वारा इस जानकारी की पुष्टि की गई। स्वीकृत 50 सीटों में से 35 लड़कों और 15 लड़कियों के लिए निर्धारित की गई हैं, जिससे छात्र-छात्राएं सैन्य अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना जैसे मूल्यों को आत्मसात कर सकें।
चयन प्रक्रिया में दिखा छात्रों का उत्साह
एनसीसी पदाधिकारी सूबेदार ध्यान सिंह ने स्कूल का दौरा किया और कक्षा 8 एवं 9 के लगभग 70 छात्रों का साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया के आधार पर 35 लड़के और 15 लड़कियों का चयन कर उन्हें एनसीसी के लिए नामित किया गया। चयनित विद्यार्थियों में आशीष कुमार रवानी, रिया कुमारी, शुभम कुमार, नंदनी कुमारी और शीतल कुमारी जैसे नाम शामिल हैं, जो भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर हैं।
नेतृत्व में शामिल हुए विद्यालय के प्रमुख और गणमान्य लोग
इस उपलब्धि के अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, चेयरमैन महेंद्र प्रसाद, एनसीसी इंचार्ज गोविंद कुमार महतो, फाउंडर चेयरमैन डॉ. हरदेव प्रसाद सहित मृत्युंजय मंडल, विकास कुमार, जितेंद्र विश्वकर्मा और किशन कुमार जैसे शिक्षक व अधिकारी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।