
KATRAS | केशलपुर कोलियरी मोदक टोला में अवैध शराब के खिलाफ रामकनाली पुलिस ने कार्रवाई की.इस दौरान शराब विक्रेताओं ने घेराव कर पुलिस का विरोध किया.वाहन पर पथराव की भी बात सामने आ रही है. रामकनाली ओपी प्रभारी जितेन्द्र कुमार कतरास पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे कर भिड़ कर नियंत्रित किया. पुलिस ने शराब के साथ विक्रेता मानिक मोदक को हिरासत में ले लिया है.