
KATRAS | बाघमारा के थानेदार नीतीश अश्विनी के द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार साव से दुरुव्यवहार के मामले मे गुरुवार के दिन कतरास बाघमारा प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल बाघमारा के एसडीपीओ निशा मुर्मु से मिला तथा उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. पत्रकारों ने पत्रकार के साथ दुरुव्यवहार को लेकर थाना प्रभारी पर उचित कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधि मंडल के द्वारा रखे गए सभी बातों को डीएसपी ने धैर्य पुर्वक सुनने के बाद उक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा की थानेदार द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना कहीं से उचित नही है. उन्होंने कहा की बाघमारा थाना प्रभारी को एसडीपीओ कार्यलय में प्रतिनिधि मंडल के मिलने से पुर्व ही उन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले में जवाब तलब किया इसके पूर्व ग्रामीण सिटी एस पी मैडम ने भी थाना प्रभारी से सवाल जवाब किये. उन्होंने कहा की इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया है तथा वे स्वंय बाघमारा थाना जाएगी तथा आवश्यकता पड़ी तो पीड़ित पत्रकार एवं प्रेस क्लब कतरास बाघमारा के बीच के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता कराया जायेगा. डीएसपी के आशवासन पर प्रतिनिधि मंडल ने सहमति जताया. इधर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने घटना को काफ़ी दुखदाई बताते हुए कहा पत्रकारों के खिलाफ किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस मामले में जिला प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा पत्रकार आंदोलन के लिए बाघय होंगे. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडे, जितेंद्र जीतू. मुन्ना यादव, निकेश पांडेय, जितेंद्र पांडेय, दीपक गुप्ता, अजय कुमार, भोला झा, राजा खान, कलाम, सूरज देव मांझी इत्यादि उपस्थित थे.
