
KATRAS | प्रत्येक शनिवार की भांति कतरास के श्री श्री राणी सती दादीजी मंदिर प्रांगण में दादी की रसोई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आज के चावल-दाल-सब्जी के भोग की सेवा संजय खंडेलवाल द्वारा एवम् छाछ के भोग की सेवा स्व शिवदास चौधरी जी की पुण्यस्मृति में उनके परिजनों द्वारा हुई। दादीजी को भोग लगाने के पश्चात सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। मौके पर मंदिर समिति के मनीष गोयल, शंकर राजगढ़िया उर्फ बुलबुल, विजय चौधरी, सुनील चौधरी उर्फ टीटू, संजय खंडेलवाल, दिनेश भुवालका, सुनील चौधरी, विजय राजगढ़िया, कल्लू चौधरी, बजरंग अग्रवाल, महेंद्र चौधरी, विकास चौधरी आदि समाज के लोग उपस्थित थे।