KATRAS | प्रेस क्लब, कतरास के संरक्षक सह प्रभात खबर, कतरास कार्यालय के प्रभारी उमेश श्रीवास्तव की माता (90 वर्षीय) मां लालझरी देवी (पति: स्व इंद्रदेव प्रसाद श्रीवास्तव) का संजीवनी हॉस्पिटल, श्यामडीह (कतरास) में इलाज के दौरान 25 जुलाई 2023 को अहले सुबह 3 बजे निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार को सुबह 3 बजे अंतिम ली। वह अपने पीछे एक पुत्र, तीन पुत्री, नाती, पोता-पोती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. माता जी एक धर्म परायण महिला थी. उनका अंतिम संस्कार 25 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे लिलौरी मंदिर मुक्ति धाम में होगा. पत्रकार की माता के निधन की सूचना पाकर बियाडा के पूर्व अध्यक्ष बिजय कुमार झा, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा समेत कतरास प्रेस क्लब के सारे पदाधिकारी, संस्थापक मंडली के सदस्य समेत अन्य नेता पत्रकार उमेश श्रीवास्तव के छाताबाद स्थित आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।
Related Posts
शपथ ग्रहण समारोह || शपथ ग्रहण सह दीपावली मिलन समारोह में कतरास राजस्थानी धर्मशाला समिति का हुआ विस्तार
शपथ ग्रहण समारोह || राजस्थानी धर्मशाला के विकास में करूंगा हर संभव सहयोग:डॉ बीएन चौधरी शपथ ग्रहण समारोह || मारवाड़ी…
KATRAS | शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाए जाने का झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने किया स्वागत
KATRAS | शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के असामयिक निधन से खाली पद में जगरनाथ महतो की पत्नी सह झामुमो…
कतरास: ट्रांसफर्मर नहीं बदले जाने से नाराज रामपूजन नगर के लोगों ने बिजली विभाग पर किया प्रदर्शन, बोले कांग्रेस नेता शौकत खान-बात नहीं सुनते बिजली विभाग के अधिकारी, दो दिनों से गर्मी से परेशान है मुहल्लेवासी
मजबूरन मुहल्ले के लोग तिलाटांड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इधर इस बावत कांग्रेस नेता सह रामपूजन नगर निवासी शौकत खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने की सूचना विभाग को दी गई, लेकिन विभाग के अधिकारी यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि विभाग में अभी ट्रांसफर्मर उपलब्ध नहीं है। पिछले दफा भी खराब होने पर हमलोगों ने आपसी चंदा कर ट्रांसफर्मर बनवाया था। श्री खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने के कारण रामपूजन नगर की पूरी आबादी प्रभावित है।