
KATRAS | प्रेस क्लब, कतरास के संरक्षक सह प्रभात खबर, कतरास कार्यालय के प्रभारी उमेश श्रीवास्तव की माता (90 वर्षीय) मां लालझरी देवी (पति: स्व इंद्रदेव प्रसाद श्रीवास्तव) का संजीवनी हॉस्पिटल, श्यामडीह (कतरास) में इलाज के दौरान 25 जुलाई 2023 को अहले सुबह 3 बजे निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार को सुबह 3 बजे अंतिम ली। वह अपने पीछे एक पुत्र, तीन पुत्री, नाती, पोता-पोती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. माता जी एक धर्म परायण महिला थी. उनका अंतिम संस्कार 25 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे लिलौरी मंदिर मुक्ति धाम में होगा. पत्रकार की माता के निधन की सूचना पाकर बियाडा के पूर्व अध्यक्ष बिजय कुमार झा, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा समेत कतरास प्रेस क्लब के सारे पदाधिकारी, संस्थापक मंडली के सदस्य समेत अन्य नेता पत्रकार उमेश श्रीवास्तव के छाताबाद स्थित आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें