Saturday, October 5, 2024
HomeकतरासKATRAS | समस्याओं के जद में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र:सूरज महतो

KATRAS | समस्याओं के जद में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र:सूरज महतो

पंचगढ़ी के पंजाबी मोहल्ला में जनशक्ति‍ दल की सभा में शामिल हुए महि‍ला, जवान, बच्चे-बुजुर्ग

KATRAS | शनिवार 13 अक्टूबर को पंचगढ़ी अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला में जनशक्त‍ि दल के आयोजित सभा में महि‍लाओं समेत बच्चे-बुढ़े, जवान शामिल हुए। शामिल लोगों ने दल के सुप्रीमो सूरज महतो को मोहल्ले की समस्या से अवगत कराया। इस अवसर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए दल के श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभ क्षेत्र के क्या गांव, क्या शहर सभी जगहों के गली-गली में समस्या का साम्राज्य खड़ा है, बावजूद इसके हमारे जनप्रतिनिधियांे के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। मानों अवाम की परेशानियों से जनप्रतिनिध‍ि पूरी तरह से आंख मूंद ली हो। जनप्रतिधि केवल अपना झोला भरने में लगे हैं। उन्हें जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं रह गया है। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने श्री महतो को समर्थन का भरोसा देते हुए इस बात से अवगत कराया कि इसबार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बदलाव लाने का निश्चय कर लिया है। कार्यक्रम को सफल करने में दीपक केसरी, मनोज साव, राजेश साव, संजय गुप्ता, सोनू साव, आदि लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments