KATRAS | शुक्रवार 29 सितंबर को कतरास बाजार स्थित राजेंद्र कन्या बालिका उच्च विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे। सफाई कर्मियों ने जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। श्री महतो ने सभी सफाई कर्मियों को सम्बोधन करते हुए कहा कि आप लोगों ने हमारे शहर के गली, चौक-चौराहाें को जिस तरह से साफ रखने का कार्य करते हैं, जो काबिले तारीफ की बात है। बावजूद इसके बाघमारा क्षेत्र में आप लोगों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। श्री महतो ने कहा अगर आप लोग जनशक्ति दल को साथ देंगे, तो निश्चित तौर पर इस व्यवस्था को परिवर्तित किया जायेगा। श्री महतो ने सफाई कर्मियों को माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं व शिक्षक मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD | मोदी सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों एवं सिद्धान्तों पर चलकर देश का हो रहा सर्वांगीण विकास:रतिरंजन गिरि
DHANBAD | डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि की…
KATRAS | श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल ने सोनारडीह ओपी प्रभारी का किया स्वागत
KATRAS | रविवार २२ अक्टूबर काे श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल के मैदान में सोनारडीह ओपी प्रभारी…
Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी नरेश दस ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया नमन
अनावरण समारोह में शामिल होकर समाजसेवी नरेश दास ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की दृढ़ संकल्प l