
BAGHMARA | नवागढ़ बस्ती निवासी मनभुलन धीवर के युवा पुत्र के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर शुक्रवार को 29 सितंबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो उनके घर पहुंचे। श्री महतो ने परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदना की। श्री महतो ने परिवार के सभी सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में जनशक्ति दल पूर्ण रूप से आप लोगों के साथ है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें