
KATRAS | शुक्रवार 29 सितंबर को कतरास बाजार स्थित राजेंद्र कन्या बालिका उच्च विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे। सफाई कर्मियों ने जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। श्री महतो ने सभी सफाई कर्मियों को सम्बोधन करते हुए कहा कि आप लोगों ने हमारे शहर के गली, चौक-चौराहाें को जिस तरह से साफ रखने का कार्य करते हैं, जो काबिले तारीफ की बात है। बावजूद इसके बाघमारा क्षेत्र में आप लोगों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। श्री महतो ने कहा अगर आप लोग जनशक्ति दल को साथ देंगे, तो निश्चित तौर पर इस व्यवस्था को परिवर्तित किया जायेगा। श्री महतो ने सफाई कर्मियों को माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं व शिक्षक मौजूद थे।