KATRAS | शुक्रवार 29 सितंबर को कतरास बाजार स्थित राजेंद्र कन्या बालिका उच्च विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे। सफाई कर्मियों ने जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। श्री महतो ने सभी सफाई कर्मियों को सम्बोधन करते हुए कहा कि आप लोगों ने हमारे शहर के गली, चौक-चौराहाें को जिस तरह से साफ रखने का कार्य करते हैं, जो काबिले तारीफ की बात है। बावजूद इसके बाघमारा क्षेत्र में आप लोगों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। श्री महतो ने कहा अगर आप लोग जनशक्ति दल को साथ देंगे, तो निश्चित तौर पर इस व्यवस्था को परिवर्तित किया जायेगा। श्री महतो ने सफाई कर्मियों को माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं व शिक्षक मौजूद थे।
Related Posts
कतरास | मुहर्रम में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, एसएसपी एचपी जनार्दन ने लिया कतरास जायजा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Katras : मुहर्रम पर्व को लेकर कतरास कोयलांचल…
KATRAS | छाताबाद निवासी समाजसेवी रिक्की सिंह की माता के निधन की सूचना पाकर पहुंचे जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो, शोकसंत्प्त परिवार को दी सांत्वना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | शनिवार की अहले सुबह छाताबाद निवासी…
KATRAS : कतरास कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की, सौंपा ज्ञापन
आंदोलन की शुरुआत करते हुए परिषद के सदस्यों ने प्रांत विश्वविद्यालय सहसंयोजक शिवम रवानी के नेतृत्व में कतरास कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा एवं कतरास महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की. शिवम रवानी ने कहा कि पूरे बाघमारा प्रखंड में किसी भी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं करवाई जाती है. जिसके अभाव में नब्बे प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी स्नातक के बाद आर्थिक कमजोरी व मूलभूत व्यवस्था के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं.