KATRAS | रामकनाली कोलियरी योगा केन्द्र में रविवार 2 मई को एक शोकसभा मजदूर सह झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने अपने प्रिय साथी अभिभावक,साम्यवादी चिंतक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार चक्रवर्ती के निधन पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और दो मिनट मोर्न धारणकर दिवंगत आत्मा की शांति कामनाएं की गई। शोक सभा को झामुमो नेता सह BCKUके केन्द्रीय सचिव कंचन महतो, रविन्द्र प्रसाद, अधिवक्ता भैरवनाथ महतो, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, बैंक प्रबंधक छोटेलाल दास, शिक्षक माणिक महतो, मोती लाल महतो, परितोष महतो, झामुमो वार्ड 3 के अध्यक्ष शंभूनाथ दास, अमृत महतो, प्रदीप कुमार महतो, संदीप कुमार, अमर बाउरी, हरीश बाउरी, राकेश महतो, अरूण दास, साजना महतो, दिनेश महतो, रूपेश महतो, संदीप महतो, शक्ति महतो, राजेश तुरी, कमल दास, सुनील कुमार दास, सुधीर राजवार, अजीत दास, चंदन दास, गोवर्धन विश्वकर्मा, आनंद कुमार तुरी, सुरेश कुमार बाउरी, करण राजवार सहित झामुमो एवं यूनियन के दर्जनों साथियों ने सम्बोधित करते हुए अपने प्रिय साथी अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी।
Related Posts
KATRAS : तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को कतरास लाने में जग्गी भाई का था अहम रोल
जग्गी भाई रचनात्मक कार्य करने में माहिर थे। विद्यालय चलाने के साथ-साथ जग्गी भाई के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को क्वीज का ज्ञान देते थे। वर्ष 1993 में कतरास में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन एवं तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को लाने में जग्गी भाई का अहम योगदान रहा है। कतरास से दिल्ली तक पदयात्रा उनका अहम कार्यक्रम था।
KATRAS : जग्गी भाई के निधन की खबर से कतरास मर्माहत
निधन पर पूर्व बियाडा अध्यक्ष अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं पूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल ने गहरा दुख प्रकट किया.
KATRAS | राज्य सरकार धनबाद में अपराध रोकने में विफल:सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी
आजसू के नेतृत्व में महेशपुर से निकला विशाल प्रतिवाद यात्रा Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel…