KATRAS | रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में हूल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद राजा सचिव सीटू झारखंड राज्य कमिटी ने की। सर्वप्रथम शहीद सिद्धु-कान्हु,चांद-भैरव, बहन फुलो-झानो सहित हुल क्रांति में शहीद हुए तमाम वीरों के बलिदान को याद करते हुए 1855 के हुल विद्रोह, प्रथम स्वाधीनता संग्राम तथा 1857 की सिपाही विद्रोह को विस्तार पूर्वक वक्ताओं ने बताया। इस अवसर BCKU के केंद्रीय सचिव कंचन महतो, संजय महतो, अमृत महतो, भगवान दीन यादव, रामदास भुईयां, संदीप कुमार, हरीश बाउरी, धनु महतो, राजेश महतो, गोवर्धन विश्वकर्मा, भोला दास, अजीत दास, चंदन दास, सीताराम दास, अमर बाउरी सहित दर्जनों साथियों ने सिद्धु-कान्हु के चित्र पर माल्यार्पण कर महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सैनानी, हुलक्रांति के वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई।
Related Posts
KATRAS : रिजेंट एकेडमिक टीम धनबाद के सहयोग से छाताबाद पांच नंबर में 55 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण
नववर्ष के मौके पर हाड़ी जाति विकास मंच छाताबाद ग्राम/शाखा मे ‘रिजेंट एकेडमिक टीम धनबाद’ के सहयोग से लगभग 55 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री (stuty material) का वितरण किया गया।
Holy Mother’s Academy Phulwar Me Laya Gya Karyashala | दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग के तहत हुआ आयोजन
आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य श्री मानस घोषाल उप प्राचार्य पवित्र आचार्य तथा प्रवक्ता सुलगना वसक तथा ग्लोरिया अल्फोन्जे ने दीप प्रज्वलित कर किया।
Adani Ki Chetavani || बांग्लादेश को अडानी की चेतावनी-बिल पेमेंट करो वरना बंद कर देंगे बिजली की सप्लाई
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Adani Ki Chetavani || बांग्लादेश पर बिजली की…