Wednesday, September 18, 2024
HomeकतरासDhamake ke saath Fati Dharti: गोविंदपुर एरिया के आगरडीह में जोरदार आवाज...

Dhamake ke saath Fati Dharti: गोविंदपुर एरिया के आगरडीह में जोरदार आवाज के बाद भू-धंसान, क्षेत्र में अफर-तफरी का माहोल

कतरास: बीसीसीएल (B.C.C.L.) गोविंदपुर एरिया तीन (GOVINDPUR AREA-III) के अंतर्गत आगरडीह (AGARDIH) स्थित बुढा बाबा मंदिर के समीप बीती रात जोरदार आवाज के साथ भू धासन होने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. लोग अपने-अपने घरों से निकाल कर इधर-उधर भागने लगे कई घरों में दरारें पड़ गयी.

उल्लेखनीय है कि आगरडीह में आए दिन भू धसान की घटना घटने रहती है यहां के लोग जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं बीसीसीएल (B.C.C.L.) के द्वारा असुरक्षित क्षेत्र घोषित कर रखा है. इसके बावजूद भी यहां लोग जमे हुए हैं यहां कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है रात की घटना से लगभग 18 घरों में दरारें पड़ चुकी है लोगों का घर टूट गया है लोग बेघर हो गए हैं घर का सारा सामान सड़क पर बिखरा हुआ है लोग अपने आशियाना ढूंढ रहे हैं. 20 घर प्रभावित हुए हैं जिनमें राजेंद्र भुईया, किस्मत भुईया, किशोर भुईया, विजय, राजा,मीना देवी, प्रभु भुईया, महदेव भुईया, टेनी भुईया, अजय कुमार ऋषि, रोहित भुईया, महेंद्र भुईया, जगिया देवी, आजाद रविदास, विनोद रविदास, बिंदीवा देवी, भादो देवी, जितेंदर रविदास, रंजीत बाउरी, छोटू भुईया आदि शामिल है. वही बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा प्रभावित लोगों को भटमुरना के समीप बीसीसीएल के खाली पड़ी जमीन पर पुनर्वास करने का आश्वासन दिया गया है. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में गैस का रिसाव हो रहा है जहरीले गैस से लोगों को कई प्रकार के बीमारियों के शिकार हो रहे हैं घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर एरिया के महाप्रबंधक जीसी साहा क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को सुरक्षित स्थान में जाने की अपील की. घटना से प्रभावित दर्जनों परिवार के लोग तत्काल सामुदायिक भवन में शरण दी गई है. बेघर होने से छोटे-छोटे बच्चे व महिलाओं पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023