KATRAS | कतरास के लिलौरी मंदिर परिसर मे शुक्रवार को राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूती बनाने पर जोर दिया। बैठक में बिहार,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि जगहो से समाज के पदाधिकारी शामिल हुए थे। जिसमे चौथा सामूहिक विवाह पर चर्चा किया गया। समाज की उपलब्धियां को गिनाया। राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश पोद्दार ने कहा कि समाज को सशक्त और मजबुत बनाने के लिए पदाधिकारी बैठक व सभा सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के लोगों को जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार की ओर से वर्ष 2023 के दिसंबर माह मे होनेवाली सामूहिक विवाह के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विवाह समारोह को बेहतर और आकर्षक बनाया जाएगा। बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया जाएगा। बच्चों को शिक्षित करने के लिए समाज की ओर से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ताकि बच्चे बेहतर कर सकें। राष्ट्रीय प्रमुख रंजीत बर्मन लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, अजय वर्मा,कुंदन वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, दयानंद प्रसाद, सुमन वर्मा, लाल बहादुर वर्मा, मनोज वर्मा, प्रवीण वर्मा, प्रदीप वर्मा, उमेश वर्मा, अश्विनी वर्मा आदि शामिल थे।
Related Posts
जोगता में भू-धंसान: घर का आधा हिस्सा जमीन में समाया, गैस रिसाव से बढ़ी मुश्किलें
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp जोगता में भू-धंसान: जोगता थाना क्षेत्र के 11…
प्रेस क्लब कतरास चुनाव 2024-2027:निर्वाचन प्रबंध समिति की तैयारी पूरी, प्रत्याशी भी मुकाबले को तैयार, दंडाधिकारी की निगरानी में होगा चुनाव
पीठासीन अधिकारी वरीय अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य, मतदान अधिकारी अधिवक्ता अरुण तिवारी, मतदान प्रभारी अधिवक्ता कुंदन कुमार सिन्हा, मतदान समन्वयक अधिवक्ता सुदर्शन तिवारी, अधिवक्ता राजेश झा चुनाव कराने की तैयारी में है। सदस्यता प्रभारी द्वय राज कुमार अग्रवाल व मुस्तकीम अंसारी मतदाताओं के आगमन पर मतदाता सूची से नाम मिला कर मतदान पर्ची देंगे. जिसे लेकर मतदाता अंदर मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।
KATRAS | रफ्तार बाइक सवार ने पोल में मारी टक्कर, तीनों गंभीर रूप से घायल, कतरास पुलिस ने इलाज के लिए भेजा अस्पताल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | नदी किनारे स्थित कतरी नदी पुल…