KATRAS | कतरास के लिलौरी मंदिर परिसर मे शुक्रवार को राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूती बनाने पर जोर दिया। बैठक में बिहार,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि जगहो से समाज के पदाधिकारी शामिल हुए थे। जिसमे चौथा सामूहिक विवाह पर चर्चा किया गया। समाज की उपलब्धियां को गिनाया। राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश पोद्दार ने कहा कि समाज को सशक्त और मजबुत बनाने के लिए पदाधिकारी बैठक व सभा सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के लोगों को जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार की ओर से वर्ष 2023 के दिसंबर माह मे होनेवाली सामूहिक विवाह के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विवाह समारोह को बेहतर और आकर्षक बनाया जाएगा। बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया जाएगा। बच्चों को शिक्षित करने के लिए समाज की ओर से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ताकि बच्चे बेहतर कर सकें। राष्ट्रीय प्रमुख रंजीत बर्मन लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, अजय वर्मा,कुंदन वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, दयानंद प्रसाद, सुमन वर्मा, लाल बहादुर वर्मा, मनोज वर्मा, प्रवीण वर्मा, प्रदीप वर्मा, उमेश वर्मा, अश्विनी वर्मा आदि शामिल थे।
Related Posts
विद्यार्थी परिषद ने कतरास कॉलेज में ताला बंदी कर प्राचार्य कार्यालय के गेट के समीप किया धरना प्रर्दशन
कतरास : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता शुभम हजारी के नेतृत्व में प्रैक्टिकल एग्जाम एवम क्लासेस नही होने…
KATRAS : कतरास गौशाला में जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो हुए सम्मानित, कथावाचक डॉक्टर श्री दुर्गेशाचार्य जी महाराज से लिया आशीर्वाद
रविवार 28 नवंबर को जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो कतरास-करकेंद श्री गंगा गौशाला मेला पहुंचे। मेला कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।
स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की मनाई गई शहादत दिवस
कतरास: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी-महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की शहादत दिवस पर शनिवार दिनांक 23…