
KATRAS | कतरास खेतान टाॅवर निवासी प्रदीप खेतान तथा रेखा खेतान की पुत्री राशि खेतान ने सीए फाईनल ग्रुप 2 की परीक्षा में सफलता हासिल की है.उसे 210 अंक प्राप्त हुए हैं. इससे परिवार के लोग काफी खुश हैं.राशि की बडी बहन प्रेरणा खेतान भी सी ए है राशि शुरु से ही पढाई में अव्वल रही है. 10 वीं+12 वीं की परीक्षा डि-नोबिली स्कूल सिजुआ तथा बी काॅम सेंट जेवियर काॅलेज कोलकात्ता से काफी अच्छे अंको से उतीॅण हुई है.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें