KATRAS | रीपर शोवेल बीसीसीएल में मील का पत्थर साबित होगा:डीटी

गोविंदपुर एरिया में नया रीपर शोवेल का उद्घाटन संपन्न

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

KATRAS | भारत कोकिंग कोल लिमिटेड गोविंदपुर एरिया 3 के अंतर्गत ब्लॉक फोर ओसीपी में सोमवार को डीटी संजय कुमार सिंह ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रीपर शोवेल का उद्घाटन फीता व नारियल फोड़ कर किया. डीटी संजय कुमार ने कहा कि यह मशीन बीसीसीएल में मील का पत्थर साबित होगा. इस मशीन से एरिया 3 में उत्पादन बढ़ेगा. उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों से मशीन का सदुपयोग कर उत्पादन बढ़ाने की अपील की. महाप्रबंधक गणेश चंद्र साहा ने कहा कि गोविंदपुर एरिया में यह पहला मशीन है. इस मशीन से गोविंदपुर क्षेत्र का उत्पादन बढ़ेगा. उन्होंने कहा यह मशीन वैसे जगह पर कारगर साबित होगी जहां हम ब्लास्टिंग करने में असमर्थ रहते हैं. वहां यह मशीन बड़े-बड़े चट्टानों को तोड़कर उत्पादन बढ़ाने में मददगार साबित होगी. महाप्रबंधक ने बीसीसीएल के सीएमडी एक्सकैवेशन के जीएम सहित अधिकारियों को मशीन उपलब्ध कराने पर आभार प्रकट किया. मौके पर महाप्रबंधक एके दुबे,महाप्रबंधक अभय कुमार, अपर महाप्रबंधक यूके सिंह, परियोजना पदाधिकारी एसके शरण, प्रबंधक बी डी राय, सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक जंगेल,महेंद्र कुमार, एसीएम राकेश कुमार, रवि वर्मा, विपिन कुमार महाप्रबंधक के सचिव भोला तिवारी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *