
KATRAS | कतरास क्षेत्र के विभिन्न इकाईयों से सेवानिवृत होने वाले 10 कर्मियों के सम्मान में कतरास क्षेत्र के क्षेत्रिय सभागार में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से महाप्रबंधक कतरास क्षेत्र एम.एस.दूत, क्षेत्रिय वित्त प्रबंधक, बिनोद कुमार, ए.पी.एम. रामानुज प्रसाद, प्रबंधक(कार्मिक), राणा एस के सिंह, क्षेत्रिय प्रबंधक(प्र.), श्री सौरभ कुमार सिंह, कतरास क्षेत्र के सभी सम्मानित ए सी सी सदस्यगण एवं कर्मचारी गण के अलावे मनोज वोरा, मनोज कुमार,रामरूप गोप,धनु कुम्भकार, बनमाली एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे l