October 1, 2023

KATRAS | रेलवे ग्राउंड के समीप रेलवे अस्पताल के मंदिर में आज सुबह एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में मिलने से वहां सनसनी फैल गई. सुबह स्थानीय बच्चे खेल रहे थे तब उनकी नजर उस बच्चे पर पड़ी. बच्चा स्वस्थ एवं तंदुरुस्त था वही बच्चों को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए. लावारिस अवस्था में नवजात शिशु मिलने की सूचना कतरास थाना एवं सीडब्लूसी को दी गई. सीडब्लूसी के आदेशानुसार कतरास पुलिस ने बच्चे को एसएनएमएमसीएच धनबाद मैं एडमिट करा दिया गया. इसके अलावा स्पेशलाइज एडॉप्शन एजेंसी व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी सूचना दे दी गई. सीडब्ल्यूसी ने नवजात शिशु को इलाज के लिए भेजा अशर्फी अस्पताल, अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई बच्चे मौत अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि बच्चा एक दिन का नहीं है। माथे पर प्रेसर है। तुरंत वेंटिलेटर की आवश्यकता है। दूर ले जाने की स्थिति नहीं है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने तत्काल असर्फी में वेंटिलेटर सपोर्ट दिलाने का निर्देश दिया है। अधिकारी आनंद कुमार बच्चे को लेकर असर्फी जा रहे हैं. लेकिन असर्फी पहुंचने के पहले ही बच्चे का डेथ हो गया। शव असर्फी में है। कल पोस्टमार्टम होगा।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *