
KATRAS | श्री गंगां गौशाला के अतिथि गृह में आम सभा हुई जिसमे सर्वसम्मति से सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल को श्री गंगा गौशाला कतरास-करकेन्द का अध्यक्ष चुना गया! बैठक मे श्री गंगा गौशाला के उपाध्यक्ष अजय कुमार हेलीवाल, उपाध्यक्ष- श्रवण खेतान, महासचिव – महेश कुमार अग्रवाल, सचिव- दिपक कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- डीएन चौधरी, सुमित खण्डेलवाल, कमलेश सिह, सुशील चौधरी, बिनय कुमार तुलस्यान, उमेश हेलीवाल, आजाद कृष्ण अग्रवाल, रितेश नारनोलिया, हरीष ताम्बी, कृष्ण कन्हैया राय, संजय केशरी, बिजय कुमार सिन्हा, सुनील शर्मा, मनोज रिटोलिया, दिलीप कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, संतोष जलान, पकंज सिन्हा, सुरेश महतो, किरण चावला, अमित खण्डेलवाल, लक्की जैन, आनन्द खण्डेलवाल, पियुष कुमार तिवारी अन्य मौजूद थे!
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें