
KATRAS | माहुरी वैश्य मंडल कतरास के तत्वाधान में 28 सितंबर को माहुरी समाज भवन कतरास में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए मंगलवार को शिविर के प्रचार प्रसार के लिए टोटो वाहन को निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता,माहुरी समाज के सचिव नीरज कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष शालिनी सेठ ने संयुक्त रूप से टोटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रक्तदान शिविर में भाग ले. इसके लिए जोर-शोर से प्रसार प्रचार किया जा रहा है. मौके पर संजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रजनीश गुप्ता, संदीप गुप्ता,मनोज राम गुप्ता, रमित गुप्ता, सुनील गुप्ता,विजय गुप्ता,राजेश गुप्ता, विकास गुप्ता, अजीत गुप्ता,सौरभ भदानी उपस्थित थे.