KATRAS | माहुरी वैश्य मंडल कतरास के तत्वाधान में 28 सितंबर को माहुरी समाज भवन कतरास में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए मंगलवार को शिविर के प्रचार प्रसार के लिए टोटो वाहन को निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता,माहुरी समाज के सचिव नीरज कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष शालिनी सेठ ने संयुक्त रूप से टोटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रक्तदान शिविर में भाग ले. इसके लिए जोर-शोर से प्रसार प्रचार किया जा रहा है. मौके पर संजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रजनीश गुप्ता, संदीप गुप्ता,मनोज राम गुप्ता, रमित गुप्ता, सुनील गुप्ता,विजय गुप्ता,राजेश गुप्ता, विकास गुप्ता, अजीत गुप्ता,सौरभ भदानी उपस्थित थे.
Related Posts
KATRAS : रिजेंट एकेडमिक टीम धनबाद के सहयोग से छाताबाद पांच नंबर में 55 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण
नववर्ष के मौके पर हाड़ी जाति विकास मंच छाताबाद ग्राम/शाखा मे ‘रिजेंट एकेडमिक टीम धनबाद’ के सहयोग से लगभग 55 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री (stuty material) का वितरण किया गया।
कतरास वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ की बैठक,एमनेस्टी योजना लागू करने की उठी मांग
पूर्व में भी यह योजना आने पर बकाया राशि की अच्छी वसूली हुई थी एवं व्यवसाई वर्ग को राहत मिली थी। इसी तरह जीएसटी के अंतर्गत लंबित विभिन्न विवरणियों यथा जीएसटीआर 3 बी, 9 ,08 ,10 दाखिल करने में राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना विभाग द्वारा लागू की गई थी, जिसे पुनः लागू करने की मांग की गई।
KATRAS | कतरास में माहुरी समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, विधायक ढूलू महतो ने की समाज को एंबुलेंस देने की घोषणा
KATRAS | माहुरी वैश्य मंडल कतरास के तत्वाधान में गुरुवार को माहुरी समाज भवन कतरास में रक्तदान शिविर का आयोजन…