कतरास: मंगलवार 19 दिसंबर को दोपहर 1 बजे डीएवी+2 विद्यालय कतरासगढ़ के सामने शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा स्थल पर महान क्रान्तिकारी, स्वाधीनता सेनानी शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्लाह खां, शहीद रोशन सिंह, राजेन्द्र लाहिड़ी के शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा ने की। सर्वप्रथम शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित साथियों ने श्रद्धांजलि दी।सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो, निमाई मुखर्जी, उमेश ऋषि, नरेश दास, बिष्णु कुमार, परवेज इकबाल, नारायण प्रजापति, धर्मजी, प्रदीप महतो, साजन महतो, संजय महतो, हरीश बाउरी, अमर बाउरी, राकेश महतो, चरामदास भुइंया, अमृत महतो आदि दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। झामुमो सहित कई संगठनों के नेतागण ने श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रतिनिधि अजय राणा एवं डेकोरेशन एसोसिएशन के बिल्लु दा ने प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
KATRAS : शहादत दिवस पर महान क्रान्तिकारियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
