DHANBAD : प्रशिक्षित गेल सीएनजी स्टेशन का जोड़ाफाटक एचपीसीएल पंप में हुआ शुभारंभ

सिटी में पहला गैस रिफिलिंग स्टेशन खुलने से गैस वाहनों के चालकों को मिली राहत: दिलीप सिंह

धनबाद: मंगलवार को जोड़ा फाटक स्थित पेट्रोल पंप में सीएनजी गैस पंप का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के मौके पर खुद गेल सीएनजी गैस के जनरल मैनेजर अनिल कुमार, सीनियर डिवीजनल मैनेजर एचपीसीएल डी मिश्रा एवं पंप के संचालक वीरेंद्र भगत ने खुद अपने हाथों से उपभोक्ताओं के वाहनों में गेल सीएनजी गैस भरा। गैल सीएनजी के जनरल मैनेजर अनिल कुमार ने कहा बहुत खुशी और गैस वाहन चालकों की सुविधा की बात है कि इस पंप में गैस रिफिलिंग स्टेशन में आज से कमर्शियल सेल शुरू हुआ है। एचपीसीएल पंप के संचालक वीरेंद्र भगत ने कहा अब इस पंप में पेट्रोल डीजल के साथ गेल सीएनजी भी मिलेगा। शीघ्र चार्जिंग पॉइंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी और पंप में 24 घंटे गैस रिफिलिंग करवा सकते हैं। उपस्थित अतिथि दिलीप सिंह ने कहा कि गैस वाहनों के लिए इस सिटी में कोई भी गैस रिफिलिंग पंप नहीं था जिससे गैस वाहनों के चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अब इस पंप के शुभारंभ से छोटी बड़ी गैस वाहनों के संचालकों को काफी सुविधा होगी। उद्घाटन के अवसर पर गेल सीएनजी जनरल मैनेजर अनिल कुमार एवं एचपीसीएल डिविजनल मैनेजर डी मिश्रा, समाजसेवी दिलीप सिंह, एचपीसीएल के संचालक वीरेंद्र भगत एवं रोहित भगत समेत अन्य सीएनजी के उपभोक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *