
KATRAS | बाघमारा विधायक ढुलू महतो झारखंड के शिक्षा सचिव से मुलाकात कर कतरास कॉलेशिक्षा सचिव ज में बीएड, वोकेशनल कोर्सेज की पढाई एवं कॉलेज में इग्नू का अध्ययन केंद्र खोलने की मांग की.विधायक ने शिक्षा सचिव को बताया कि यह कॉलेज कोयलांचल के शिक्षा का मेरुदंड है.यहां प्रत्येक वर्ष केवल इंटर में लगभग दो हजार छात्र -छात्राएं नामांकन लेते है और ज्यादातर बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से आते है. ये छात्र बड़े शहरो में नहीं #जाने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते है . इसलिए हमारे क्षेत्र के छात्रों की मूल भावना का ख्याल रखते हुए इसकी मंजूरी दी जाये.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें