Saturday, October 5, 2024
HomeकतरासKAPURIA | मनसू महतो के मताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि!:सूरज...

KAPURIA | मनसू महतो के मताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि!:सूरज महतो

झारखंड आंदोलनकारी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए जनशक्ति‍ दल के सुप्रीमो

KATRAS | शनिवार १४ अक्टूबर को झारखंड आंदोलनकारी एवं शिवाजी समाज से जुड़े समाजसेवी स्वर्गीय मनसू महतो की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कपुरिया मोड़ स्थ‍ित दिवंगत की मूर्ति का अनावरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि जनशक्त‍ि दल के सुप्रीमो सूरज महतो भी शामिल हुए। दल के अध्यक्ष श्री महतो ने दिवंगत के मूर्ति पर पुष्प माला चढ़ाकर अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर स्वर्गीय मनसू महतो समिति के द्वारा सूरज महतो को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते श्री महतो ने हुए कहा कि झारखंड आंदोलनकारी एवं शिवाजी समाज से जुड़े समाजसेवी स्वर्गीय मनसू महतो के बलिदानों अौर उनके समाज के प्रति सेवा व समर्पण को नहीं भुलना चाहिए। हमें उनके बताए मार्गदर्शन को अपनाना चाहिए, इसी में हम सब की भलाई है। श्री महतो ने कहा कि आज हम सबों पर झारखंड की अस्तित्व को बचाए रखने की भी जिम्मेदारी है। श्री महतो ने आगे कहा कि स्वर्गीय मनसू महतो ने अपने जीवनकाल में सब कुछ निछावर करते हुए झारखंड की जनता को जगाने का काम किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments