KATRAS | शुक्रवार 27 अक्टूबर को कतरास के टंडा बस्ती स्थित दिलावर नगर में जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मोहल्ले के नागरिकों ने श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में रोजगार का सृजन नहीं हो पाने के कारण आज यहां के पढ़े-लिखे नौजवान दूसरे राज्यों में जाकर भटकने के लिए मजबूर है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि को रोजगार सृजन का समय नहीं मिला ऐसी बात नहीं है। दरअसल रोजगार सृजन न कर पाने के पीछे इन जनप्रतििनधियों में इच्छा शक्ति का अभाव व अज्ञानता एक प्रमुख कारण है। श्री महतो ने कहा िक बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में राेजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन दु:ख की बात यह कि पूर्व व वर्तमान के जनप्रतिनिधियों ने अपना झोली भरने के चक्कर में यहां के युवा की जिंदगी को नर्क में धकेल दिया। सभा में उपस्थित मोहम्मद रईस, मोहम्मद राजू, मोहम्मद अहसान, गुड्डू हुसैन, हुसैन दादा, सरोज अंसारी, हसन आदि लोग शामिल थे।
Related Posts
बाघमारा से बड़ी खबर: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका
बाघमारा से बड़ी खबर: कांग्रेस प्रवक्ता सह महामंत्री जावेद रजा का इस्तीफा बाघमारा से बड़ी खबर: कांग्रेस पार्टी को एक…
कतरास के माथाडीह फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आयोजन, खिलाडि़यों का बढ़ाया हौसला
KATRAS | कतरास के माथाडीह फुटबॉल मैदान में श्री संकट मोचन क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच के…
BAGHMARA : ‘गुरू-चेला’ का एक मंच पर आने से बाघमार की राजनीति में खलबली, बदलाव के लिए हर मोर्चे पर सूरज महतो के साथ:रविंद्र कुमार
जुगाड़-जंतर में लगे श्री महतो के यहां श्री पांडेय का आगमन की सूचना बाघमारा क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। इस खबर ने सूरज महतो के विरोधियों की नींद उड़ा दी है या यूं कहें बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सांसद श्री पांडेय ने जाते-जाते अपने पीछे बाघमारा में आने वाले राजनीतिक तूफान के संकेत भी छोड़ गए हैं।