KATRAS | शुक्रवार 27 अक्टूबर को कतरास के टंडा बस्ती स्थित दिलावर नगर में जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मोहल्ले के नागरिकों ने श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में रोजगार का सृजन नहीं हो पाने के कारण आज यहां के पढ़े-लिखे नौजवान दूसरे राज्यों में जाकर भटकने के लिए मजबूर है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि को रोजगार सृजन का समय नहीं मिला ऐसी बात नहीं है। दरअसल रोजगार सृजन न कर पाने के पीछे इन जनप्रतििनधियों में इच्छा शक्ति का अभाव व अज्ञानता एक प्रमुख कारण है। श्री महतो ने कहा िक बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में राेजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन दु:ख की बात यह कि पूर्व व वर्तमान के जनप्रतिनिधियों ने अपना झोली भरने के चक्कर में यहां के युवा की जिंदगी को नर्क में धकेल दिया। सभा में उपस्थित मोहम्मद रईस, मोहम्मद राजू, मोहम्मद अहसान, गुड्डू हुसैन, हुसैन दादा, सरोज अंसारी, हसन आदि लोग शामिल थे।
Related Posts
Katras Thana : नवपदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों से मिले बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा, कतरास की वस्तुस्थिति पर की चर्चा
विजय कुमार झा ने दोनों पदाधिकारी को गुलदस्ता देकर बधाई दी। उन्होंने दोनों पुलिस पदाधिकारियों से कतरास के वस्तु स्थिति पर चर्चा की।
KATRAS : कोलकाता में आयोजित मिशन ड्रीम मिस़ेज इंडिया प्रतियोगिता में कतरास की अमृता केशरी को मिला द्वितीय स्थान
गोविंदपुर एरिया के विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधक अरुण कुमार केसरी की पुत्री अमृता केसरी ने द्वितीय स्थान लाकर कतरास क्षेत्र का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता में पूरे देशभर से 38 महिलाओं ने भाग लिया था.
KATRAS | बाघमारा DSP निशा मुर्मू देर रात रानी बाजार पहुंचकर मेले का जायजा लिया
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू देर रात…