KATRAS | शुक्रवार 27 अक्टूबर को कतरास के टंडा बस्ती स्थित दिलावर नगर में जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मोहल्ले के नागरिकों ने श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में रोजगार का सृजन नहीं हो पाने के कारण आज यहां के पढ़े-लिखे नौजवान दूसरे राज्यों में जाकर भटकने के लिए मजबूर है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि को रोजगार सृजन का समय नहीं मिला ऐसी बात नहीं है। दरअसल रोजगार सृजन न कर पाने के पीछे इन जनप्रतििनधियों में इच्छा शक्ति का अभाव व अज्ञानता एक प्रमुख कारण है। श्री महतो ने कहा िक बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में राेजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन दु:ख की बात यह कि पूर्व व वर्तमान के जनप्रतिनिधियों ने अपना झोली भरने के चक्कर में यहां के युवा की जिंदगी को नर्क में धकेल दिया। सभा में उपस्थित मोहम्मद रईस, मोहम्मद राजू, मोहम्मद अहसान, गुड्डू हुसैन, हुसैन दादा, सरोज अंसारी, हसन आदि लोग शामिल थे।
Related Posts
KATRAS | राजेंद्र बालिका में शिक्षक सम्मान सह प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में टॉप 10 छात्राओं को किया गया सम्मानित, विद्यालय में 25 साल पूर्ण किए गए शिक्षक/शिक्षिकाओं…
कतरास: राणी सती दादी मंदिर का चार दिवसीय 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव का हुआ आगाज, कार्यक्रम के पहले दिन पहुंचे कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, बोले-मां राणी सती दादी की महिमा अपार
कतरास (बाघमारा): पंचगढ़ी स्थित राणी सती दादीजी मंदिर का चार दिवसीय 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव का आगाज हो गया।…
समाजसेवी सह जागो प्रमुख राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने किया 97 वीं बार रक्तदान
आपको बता दे कि निरसा पंडरा निवासी जमुना देवी snmmch में सीजर का इंतजार कर थी परिजन सुबह से काफी परेशान थे परिजनों ने समाजसेवी अंकित राजगढ़िया से मदद मांगी और अंकित स्मासेवी चुन्ना यादव से आग्रह किया चुन्ना यादव तुरंत धनबाद पहुंचकर रक्तदान किए