KATRAS | टंडा बस्ती के दिलावर नगर में जनशक्ति दल की हुई बैठक, सूरज महतो ने कहा-इच्छा शक्ति‍ के अभाव व अज्ञानता के कारण बाघमारा में नहीं हो सका रोजगार का सृजन

KATRAS | शुक्रवार 27 अक्टूबर को कतरास के टंडा बस्ती स्थ‍ित दिलावर नगर में जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थ‍ित थे। इस कार्यक्रम में मोहल्ले के नागरिकों ने श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में रोजगार का सृजन नहीं हो पाने के कारण आज यहां के पढ़े-लिखे नौजवान दूसरे राज्यों में जाकर भटकने के लिए मजबूर है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि को रोजगार सृजन का समय नहीं मिला ऐसी बात नहीं है। दरअसल रोजगार सृजन न कर पाने के पीछे इन जनप्रति‍िनधियों में इच्छा शक्त‍ि का अभाव व अज्ञानता एक प्रमुख कारण है। श्री महतो ने कहा ि‍क बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में राेजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन दु:ख की बात यह कि पूर्व व वर्तमान के जनप्रतिनि‍धियों ने अपना झोली भरने के चक्कर में यहां के युवा की जिंदगी को नर्क में धकेल दिया। सभा में उपस्थित मोहम्मद रईस, मोहम्मद राजू, मोहम्मद अहसान, गुड्डू हुसैन, हुसैन दादा, सरोज अंसारी, हसन आदि लोग शामिल थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *