KISAN ANDOLAN : राष्ट्र व्यापी भारत बंद के समर्थन में बीसीसीएल मजदूरों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कतरास: HMS, INTUC, CITU, AITUC अधीनस्थ AARC/AKWMC में कार्यरत ट्रेड़ यूनियनों की संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रीय व्यापी भारत बंद के समर्थन में मजदूरों ने काम बंद करके प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने केंद्रीय सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। विभिन्न कार्यस्थलों में भ्रमण कर बीसीसीएल के कोलियरी कार्यालय के समक्ष बीसीकेयू सह सीटू नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में सभा की गई। सभी वक्ताओं ने चार लेबर कोड़, तीन कृषि कानून रद्द करने, मंहगाई-बेरोजगारी पर रोक लगाने, कोयला उद्योग का निजीकरण बंद करने तथा MDO Model‌ रद्द करने एवं अन्य मांगें केन्द्र सरकार से किया। सभा को INTUC के गोवर्धन महतो,रियाज अहमद,बोधी गोप, HMS के सरोज उपाध्याय, भुवन गोप, रघुनंदन विश्वकर्मा, बीसीकेयू के संजय महतो, लखन मूर्मू, सीपी लहरे सहित शकील अहमद, कुंती देवी, महादेव कुमार, भागीरथ महतो, अमित दुबे, अमर मोदक, बिनोद कुमार, उतम राजवार, अभिषेक शर्मा, हीरालाल महतो, दिलीप बाउरी, रामलाल बाउरी, नरेश भुइंया, साजन महतो, कमल दास आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *