कतरास: HMS, INTUC, CITU, AITUC अधीनस्थ AARC/AKWMC में कार्यरत ट्रेड़ यूनियनों की संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रीय व्यापी भारत बंद के समर्थन में मजदूरों ने काम बंद करके प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने केंद्रीय सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। विभिन्न कार्यस्थलों में भ्रमण कर बीसीसीएल के कोलियरी कार्यालय के समक्ष बीसीकेयू सह सीटू नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में सभा की गई। सभी वक्ताओं ने चार लेबर कोड़, तीन कृषि कानून रद्द करने, मंहगाई-बेरोजगारी पर रोक लगाने, कोयला उद्योग का निजीकरण बंद करने तथा MDO Model रद्द करने एवं अन्य मांगें केन्द्र सरकार से किया। सभा को INTUC के गोवर्धन महतो,रियाज अहमद,बोधी गोप, HMS के सरोज उपाध्याय, भुवन गोप, रघुनंदन विश्वकर्मा, बीसीकेयू के संजय महतो, लखन मूर्मू, सीपी लहरे सहित शकील अहमद, कुंती देवी, महादेव कुमार, भागीरथ महतो, अमित दुबे, अमर मोदक, बिनोद कुमार, उतम राजवार, अभिषेक शर्मा, हीरालाल महतो, दिलीप बाउरी, रामलाल बाउरी, नरेश भुइंया, साजन महतो, कमल दास आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
Related Posts
KATRAS | रिक्की सिंह की माता की माता के निधान की सूचना पाकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो पहुंचे छाताबाद, शोकाकुल परिवार बंधाया ढांढस
KATRAS | छाताबाद निवासी रिक्की सिंह की माता गुरमीत कौर का शनिवार ०७ अक्टूबर को तड़के निधन हो गया। देहांत…
भंडारीडीह सामुदायिक भवन में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का मनाया गया शहादत दिवस
कतरास: शहीद ए आजम भगत सिंह स्मारक समिति कतरास के तत्वाधान में शनिवार को भंडारीडीह स्थित सामुदायिक भवन में शहीदे…
Press Club Katras Election 2024 : पत्रकार विनय वर्मा ने दौरा कर प्रेस क्लब के सदस्यों से मांगे वोट
पत्रकार विनय वर्मा ने कहा कि महासचिव पद पर मुझे विजय बनावे पत्रकारों के हर सुख सुविधा का ख्याल रखूंगा. आपके सेवा में तत्पर रहूंगा. प्रेस क्लब का हर संभव विकास करूंगा. प्रेस क्लब के सदस्यों की संख्या बढ़ाऊंगा. प्रेस क्लब के सदस्यों का मान सम्मान एवं उनके सेवा में 24 घंटा खड़ा रहूंगा.