कलश यात्रा के साथ महा मानस यज्ञ की हुई शुरुआत

झरिया (वार्ता संभव)। श्री श्री 108 श्री माहा मानस यज्ञ का आयोजन सोमवार को बेलगड़िया महली टोला हरी मंदिर किया गया हैं। इस यज्ञ हेतु भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जंहा कलश यात्रा में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी सहर्ष सामिल हुई। उन्हों ने कहां की पूजा-पाठ जाप, हवन, वेद उच्चारण से वातावरण शुद्ध होता हैं। ईश्वर के मर्जी के बीना एक पत्ता तक नहीं हिलता हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो,जेठू महतो, पंकज सिंह, उपेंद्र सिंह, नंदलाल मोहली, अशोक मोहली, सनातन मोहली, कमला देवी (पूर्व मुखिया), बाबूलाल मोहली, धीरेंद्र महतो, मिथलेश सिंह, सुरेश मोहली, परमेश्वर मोहली, संतोष निषाद आदि ग्रामीणों के साथ सैकडों भक्तजन उपस्तिथ रहें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp