कतरास में भीषण सड़क हादसा: स्विफ्ट कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

कतरास में भीषण सड़क हादसा

कतरास में भीषण सड़क हादसा

कतरास में भीषण सड़क हादसा: कतरास थाना अंतर्गत ईस्ट कतरास के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मारुति स्विफ्ट और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर महूदा-राजगंज एनएच-32 पर पांच घंटे तक जाम लगाया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

टक्कर के बाद मचा हड़कंप, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

दोपहर करीब 1 बजे यह हादसा ईस्ट कतरास पंप हाउस के निकट हुआ, जब स्विफ्ट कार (JH10 BP/0522) छाताबाद से भटमुरना की ओर जा रही थी और बाइक (JH10 CT/5810) भटमुरना से कतरास की ओर आ रही थी। अचानक हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दुलिया लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बाइक पर सवार कुंदन सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं, स्विफ्ट कार में सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया एनएच-32 जाम, पुलिस से हुई झड़प

दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए शव को कतरास भटमुरना चौक पर रखकर एनएच-32 को पांच घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार झड़प भी हुई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई।

मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती, रात 9 बजे हटा जाम

स्थिति बिगड़ती देख कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पाल, तेतुलमारी ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव, अंगारपथरा ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार, ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे और बरोरा ओपी प्रभारी गंगासागर ओझा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाने की कोशिश की। आखिरकार, रात 9 बजे जाम हटाया गया, जिससे यातायात सुचारू हो सका।

हादसे से दहशत में लोग, प्रशासन से सड़क सुरक्षा की मांग

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं।