Wednesday, September 18, 2024
Homeकतरासनहीं रहे भुवालका टेलीकॉम के मालिक महावीर भुवालका के पिता तोलाराम भुवालका,...

नहीं रहे भुवालका टेलीकॉम के मालिक महावीर भुवालका के पिता तोलाराम भुवालका, शोक में डूबा कतरास के व्यवसाई तथा भुवालका परिवार, कल निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

कतरास। पंचगढी बाजार स्थित हनुमान मेंशन में संचालित भुवालका टेलीकॉम के मालिक महावीर भुवालका के पिता तोलाराम भुवालका का आज मंगलवार 23 अप्रैल की संध्या तकरीबन 6 बजे निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज शाम को पंचगढ़ी स्थित अपने निवास स्थान त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स में अंतिम सांस ली। दिवंगत भुवालका अपने पीछे पुत्र महावीर भुवालका, मनोज भुवालका, तीन पुत्रियों समेत नाती व पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इधर उनके निधन से जहां भुवालका परिवार बल्कि कतरास पंचगढ़ी के व्यवसाय जगत शोक में डूब गए हैं। विशेषकर हनुमान मेंशन के दुकानदार शोक में हैं। महावीर भुवालका के पिता के निधन की खबर जिन्हें भी मिल रही है वे उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने का काम कर रहे हैं। शोकाकुल परिवार में भाई जगदीश प्रसाद भुवालका, भतीजा श्रीभगवान भुवालका, भतीजा संतोष भुवालका, पुत्र महावीर भुवालका, पुत्र मनोज भुवालका, गणेश भुवालका, रमेश भुवालका, दिनेश भुवालका, श्रवण भुवालका, बद्री भुवालका, दीपक भुवालका, प्रदीप भुवालका समेत पूरा भुवालका परिवार शोक में डूब गए हैं। अंतिम यात्रा कल यानी बुधवार 24 अप्रैल की सुबह साढ़े 9 बजे उनके निवास स्थान त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स से निकाली जायेगा। उनका अंतिम संस्कार लिलौरी स्थान स्थान स्थित मुक्तिधाम में होगी। मालूम हो कि दिवंगत तोलाराम भुवालका पंचगढ़ी के संकट मोचन मंदिर, रानी सती मंदिर समेत अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023