कतरास: सोमवार 12 मार्च को शाम 5 बजे कतरास वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ की एक बैठक हुई, जिसमें झारखंड वैट अधिनियम में लंबित बकाया राशि के भुगतान हेतु एक कर समाधान योजना लागू करने हेतु वित्त विभाग द्वारा समय देने की मांग की गई। पूर्व में भी यह योजना आने पर बकाया राशि की अच्छी वसूली हुई थी एवं व्यवसाई वर्ग को राहत मिली थी। इसी तरह जीएसटी के अंतर्गत लंबित विभिन्न विवरणियों यथा जीएसटीआर 3 बी, 9 ,08 ,10 दाखिल करने में राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना विभाग द्वारा लागू की गई थी, जिसे पुनः लागू करने की मांग की गई। इससे व्यवसाई वर्ग को राहत मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता श्री शत्रुघन राम गुप्ता, अधिवक्ता ने की एवं इस बैठक में अधिवक्तागण सर्व श्री अमित कुमार गुप्ता, अवधेश प्रसाद, अविनाश कुमार गुप्ता, कुंदन सिन्हा, ओंकार प्रसाद, विक्टर नारू समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
वार्ड नंबर 1 में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम का किया गया शिलान्यास
शिलान्यास नगर उपायुक्त, SDO नगर निगम साहित सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार, अधिवक्ता गजेंद्र यादव, सूर्यदेव मिश्रा जी प्रदीप गुप्ता जी शिशिर दे की उपस्थिति में किया गया। इधर स्ट्रीट लाइट लगने के काम शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
KATRAS | कतरास मंडल के भाजपाईयों ने सुना PM का संबोधन, मोदी के निर्देशों का अनुसरण करने का लिया संकल्प
KATRAS | मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कतरास कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब…
Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी नरेश दस ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया नमन
अनावरण समारोह में शामिल होकर समाजसेवी नरेश दास ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की दृढ़ संकल्प l