
कतरास: सोमवार 12 मार्च को शाम 5 बजे कतरास वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ की एक बैठक हुई, जिसमें झारखंड वैट अधिनियम में लंबित बकाया राशि के भुगतान हेतु एक कर समाधान योजना लागू करने हेतु वित्त विभाग द्वारा समय देने की मांग की गई। पूर्व में भी यह योजना आने पर बकाया राशि की अच्छी वसूली हुई थी एवं व्यवसाई वर्ग को राहत मिली थी। इसी तरह जीएसटी के अंतर्गत लंबित विभिन्न विवरणियों यथा जीएसटीआर 3 बी, 9 ,08 ,10 दाखिल करने में राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना विभाग द्वारा लागू की गई थी, जिसे पुनः लागू करने की मांग की गई। इससे व्यवसाई वर्ग को राहत मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता श्री शत्रुघन राम गुप्ता, अधिवक्ता ने की एवं इस बैठक में अधिवक्तागण सर्व श्री अमित कुमार गुप्ता, अवधेश प्रसाद, अविनाश कुमार गुप्ता, कुंदन सिन्हा, ओंकार प्रसाद, विक्टर नारू समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।