कुल्टी: समाज धोडा और बिंदु धोड़ा के संयुक्त प्रयास से मनाया गया हूल दिवस

कुल्टी । कुल्टी स्थित समाज धोडा और बिंदु धोड़ा के संयुक्त प्रयास से आदिवासी समाज के लोगों द्वारा रविवार को हुल दिवस मनाया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि आदिवासी समाज द्वारा इस दिन को विशेष रूप से मनाया जाता है । क्योंकि आदिवासी समाज के महानायक सिद्धू और कान्हु को अंग्रेजों द्वारा इसी दिन को फांसी दे दी गई थी । इस संबंध में पार्षद ललन मेहरा ने बताया कि आदिवासी समुदाय के लोगों का यह महत्वपूर्ण दिन है ।क्योंकि आज ही के दिन आदिवासी वीर सपूतो को अंग्रेजों ने शहीद कर दिया था । जिसे याद करते हुए आदिवासी समुदाय के लोग श्रद्धांजलि देकर इस दिन को मानते हैं तथा उनके किए गए कार्यों और उनके बलिदान को याद करते हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में मधु किस्कू , सहदेव सोरेन , सपन सोरेन , बबलू सोरेन , तपन सोरेन , मोलिंदो मुर्मू , जयदेव सोरेन ,नरेश मंडल , सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp