Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedइस्कॉन धनबाद:स्नान यात्रा महा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

इस्कॉन धनबाद:स्नान यात्रा महा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

धनबाद (वार्ता संभव): रविवार को स्नान यात्रा महा महोत्सव कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से आरंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के सारे बड़े उद्योगपति उपस्थित थे। इसकी शुरुआत अत्यंत मनमोहक मधुर हरे कृष्ण संकीर्तन एवं वैष्णव भजन के माध्यम से हुई। इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष श्रद्धेय नाम प्रेम प्रभुजी ने आए हुए सारे श्रद्धालुओं को स्नान यात्रा का महत्व व इतिहास विस्तार में बताया। दर्शकों ने मधुर कीर्तन के साथ भगवान के महा अभिषेक में आनंदमई होकर भाग लिया। नशा मुक्ति अभियान, मेगा यूथ फेस्टिवल, आईआईटी, बीआईटी तथा अन्य महाविद्यालयों के छात्रों के लिए विभिन्न तरह के प्रोग्राम द्वारा इस्कॉन आज तक धनबाद के हजारों युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस्कॉन धनबाद द्वारा आयोजित रथ यात्रा महोत्सव 2023, 20 जून को 15000 से भी ज्यादा धनबाद वासियों के उत्साहभरी उपस्थिति में मनाया जाएगा। श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा को भक्तों द्वारा बनाए गए एक सुंदर रथ में स्थापित किया जाएगा जिसे अत्यंत भक्ति भावना के साथ हजारों श्रद्धालु स्टील गेट से लेकर गोल्फ ग्राउंड तक खींचेंगे। समस्त धनबाद को श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा के रथ को खींचने के लिए सादर आमंत्रण है। इसी घोषणा के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। आए हुए सारे भक्तों के लिए पेट भर भव्य महाप्रसाद का आयोजन था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments