कुल्टी। कुल्टी थाना के दिसा लाल बत्ती क्षेत्र में एक ओर लूट की घटना प्रकाश में आया है। पुलीस ने कारवाई करते हुए पांच दलालों को हिरासत में मे लेकर पूछ ताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंगल वार की करीब 2 बजे रात्री के आसपास झारखंड से आए दो ग्राहकों के साथ मारपीट कर एक रूम में बंद कर लूटने की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने समय न गवाते हुए उसे ऐसी कमरा तक पहुंची जहां दोनों ग्राहकों के साथ बुरी तरह से मारपीट की जा रही थी। पुलिस को देखते ही दलाल भागने लगे परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण पांच दलाल को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस इन पांचो से पूछताछ कर रही है। पकड़े जाने वाले दलाल मोहम्मद सोनू ,मिठू यादव, सुभम सिंह, मोहमद कल्लू, व बुचन यादव बताए जा रहे ये सभी स्थानिये युवक हैं। मंगलवार की करीबन रात्रि 2 बजे आकाश अली की बहन बेबी के घर के कमरे में यह ग्राहक मनोरंजन कर रहे थे। जैसे-जैसे रात ढली इनका मनोरंजन कहर में दलालों ने बदल दिया। दलाल द्वारा डेढ़ लाख रुपया की मांग की गई। विरोध करने पर मारपीट की गई मोबइल सोने का चैन ले लिया इसी बिच एक दुकादार ने इन लोगों की चीख पुकार की आवाज सुन ली ओर इसकी जानकारी पुलीस को दी मोबाइल ड्यूटी में उपस्थित पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए उसे ऐसी कमरा तक पहुंचा और दोनों बंदी ग्राहकों का आजाद किया इसी बीच पुलीस ने धड़ पकड़ करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग सभी स्थानीय हैं और यहां दलाली का कार्य करते हैं। मालूम हो कि आकाश अली का कमरा पुलिस ने सील किया है और आकाश अली लूट के कांड में फरार बताए जा रहा हैं।
Related Posts
WEST BENGAL | TMC नेताओं के घर पर CBI की दबिश, मंत्री फिरहाद हकीम और विधायक मदन मित्रा के घर तलाशी
KOLKATA | केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल में नगर निकायों द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं से…
नहीं रहे शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार केके सिन्हा उर्फ लालाजी, शनिवार की सुबह चार बजे ली अंतिम सांस
लालाजी पिछले कई माह से बीमार थे। शनिवार को इलाज के दौरान कुल्टी के एक नीजि नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सास ली। शनिवार की सुबह एक बजे बराकर नदी घाट, में उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र मनीष सिन्हा द्वारा किया गया। स्वर्गीय सिन्हा अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
Action For Incorachemet || बराकर बाजार को जाम से मुक्ती दिलाने के लिए प्रशासन रेस || स्वत: नहीं हटाए अतिक्रमण तो होगी कार्रवाई
बराकर । बराकर बाजार को जाम से मुक्ती के साथ सड़क पर अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध प्रशासन की ओर से…