कुल्टी। कुल्टी थाना के दिसा लाल बत्ती क्षेत्र में एक ओर लूट की घटना प्रकाश में आया है। पुलीस ने कारवाई करते हुए पांच दलालों को हिरासत में मे लेकर पूछ ताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंगल वार की करीब 2 बजे रात्री के आसपास झारखंड से आए दो ग्राहकों के साथ मारपीट कर एक रूम में बंद कर लूटने की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने समय न गवाते हुए उसे ऐसी कमरा तक पहुंची जहां दोनों ग्राहकों के साथ बुरी तरह से मारपीट की जा रही थी। पुलिस को देखते ही दलाल भागने लगे परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण पांच दलाल को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस इन पांचो से पूछताछ कर रही है। पकड़े जाने वाले दलाल मोहम्मद सोनू ,मिठू यादव, सुभम सिंह, मोहमद कल्लू, व बुचन यादव बताए जा रहे ये सभी स्थानिये युवक हैं। मंगलवार की करीबन रात्रि 2 बजे आकाश अली की बहन बेबी के घर के कमरे में यह ग्राहक मनोरंजन कर रहे थे। जैसे-जैसे रात ढली इनका मनोरंजन कहर में दलालों ने बदल दिया। दलाल द्वारा डेढ़ लाख रुपया की मांग की गई। विरोध करने पर मारपीट की गई मोबइल सोने का चैन ले लिया इसी बिच एक दुकादार ने इन लोगों की चीख पुकार की आवाज सुन ली ओर इसकी जानकारी पुलीस को दी मोबाइल ड्यूटी में उपस्थित पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए उसे ऐसी कमरा तक पहुंचा और दोनों बंदी ग्राहकों का आजाद किया इसी बीच पुलीस ने धड़ पकड़ करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग सभी स्थानीय हैं और यहां दलाली का कार्य करते हैं। मालूम हो कि आकाश अली का कमरा पुलिस ने सील किया है और आकाश अली लूट के कांड में फरार बताए जा रहा हैं।
Related Posts
चिरकुंडा-बराकर सड़क पुल से छलांग लगाने वाले घायल युवक सिद्धार्थ गुप्ता की हुई मौत, परिजनों का चीत्कार सुन गमगीन हुआ माहौल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बराकर । चिरकुंडा बराकर सड़क पुल से रविवार…
बराकर में जुआ सट्टा को लेकर राजनीतिक दलों का पोस्टर बाजी || तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया संलिप्तता का आरोप
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बराकर । बराकर में जुआ सट्टा को लेकर…
एनडी राष्ट्रीय विद्यालय का मामला || स्कूली छात्र-छात्राओं के थालियों मे सेंध लगाने वाले शिक्षक इंचार्ज और अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठी कॉंग्रेस || माँगा पाई-पाई का हिसाब
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कुल्टी| पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या…