धनबाद : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत एक वृद्ध महिला सुनैना देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। परिजनों ने बताया कि गैस की वजह से मरीज का पेट फुल रहा था। बार – बार बोलने के बाद भी कोई भी डॉक्टर देखने नही आए, वृद्ध मरीज के पास ना कोई नर्स था और ना ही कोई कंपाउंड मरीज आवाज लगता रहा और दर्द से तड़पता रहा लेकिन कोई वहा सुनने वाला कोई नही था लिहाजा वृद्ध महिला की मौत हो गई। वही परिजन सरिता वर्मा और उनकी बेटी ने बताया कि घर में उनकी माँ के गिरने से उनके कमर की हड्डी टूट गई थी। कमर का हड्डी का ऑपरेशन हुआ था, अस्पताल में भर्ती थी तबियत बिगड़ता देख अस्पताल कर्मी को कई बार कहा गया लेकिन कोई डॉक्टर देखने नही आए मरीज की तबीयत धीरे धीरे बिगड़ती चली गई। अंततः अस्पताल की लापरवाही से उनकी जान चली गई। मृतक गजुआटांड हनुमान मंदिर धनसार थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
Related Posts
DHANBAD : साथी फाऊंडेशन के बैनर तले पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गया के सिविल जज अफज़ल आलम, विशिष्ठ युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह तथा डॉक्टर इश्तियाक अहमद, डॉ पूजा, डॉ खालिद सैफुललाह, प्रो अमरेश भंडारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी फाऊंडेशन के संस्थापक सह सचिव इरफान आलम ने की वहीं मंच का संचालन समाजिक कार्यकर्ता हाजी ज़मीर आरिफ ने किया।इस दौरान साथी फाऊंडेशन स्कूल के बच्चों ने कई रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
DHANBAD | मायुमं धैया शाखा ने आयोजित किया मारवाड़ी प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट
DHANBAD | शुक्रवार को स्पोर्ट्स जोन, बिनोद बिहारी चौक, सर्वे सेटलमेंट कार्यालय के समीप,नवाडीह में मारवाड़ी युवा मंच धैया शाखा…
धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से आम जनता के मुद्दो पर किया बड़ा सवाल
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि 2014 में केंद्र और झारखंड राज्य दोनों जगह डबल इंजन की सरकार थी। उस समय भाजपा की रघुवर सरकार ने जनता से यह वादा किया था कि धनबाद में गया पुल के पास एक अंडरपास और एक अतिरिक्त फ्लाईओवर का र्निमाण होगा। उसके बाद ना तो रेलवे ने उसपर कोई कदम उठाया और ना ही रघुवर सरकार कैबिनेट से पास हुई योजना धरातल पर उतर पाई।