Loksabha Election 2024: वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में ढुल्लू महतो को भारी मतों से जिताने का लिया गया संकल्प, 22 अप्रैल को पुराना बाजार में आमसभा का होगा आयोजन

धनबाद: रविवार 14 अप्रैल को धनबाद पुराना बाजार अग्रसेन भवन में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई l सर्वप्रथम भारत के संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद बैठक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो को रिकॉर्ड मतों से जीतने का संकल्प लिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बूथ कमेटी को मजबूत करने पर जोर दिया गय। डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए विकास योजनाओं को घर-घर पहुंचने का काम किया जाएगा। आगामी 22 अप्रैल सोमवार को धनबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार रत्नेश्वर मंदिर के पास एक आमसभा का आयोजन किया जाएगा। आमसभा समय संध्या 4 बजे से होगी l कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता भृगु नाथ भगत ने किया l

संचालन विपिन लाल ने किया। बैठक में उपस्थित संजय सिन्हा राजेश गुप्ता, विपिन लाल, दीपक मिश्रा, अजय माल्या, विजय ठाकुर, पारस प्रसाद, अभिषेक सिन्हा, निर्मल यादव, विनय सोनी, राजेश सिन्हा, विजय सिंह, राजकिशोर, विजय शर्मा, धीरज शर्मा, अमित मिश्रा, मनीष साव, सुजीत कुमार, लखन स्वामी अय्यर, अमर साहू, दिनेश प्रसाद, अजय शर्मा, सुरेश खटीक, कृष्ण सिंह, सुखनंदन साहू, रवि साहू, पंकज सिंह, उदय प्रसाद साहू, राजेश श्रीवास्तव बलराम सिंह आदि उपस्थित थे l